Allu Arjun In Shah Rukh Khan Movie Jawan: पठान फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) मीडिया में छाए हुए है । रिलीज़ के बाद से ही शाहरुख़ की फिल्म पठान रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहे है । इस फिल्म ने 19 दिनों के भीतर ही दुनिया भर से 950 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटे हुए है ।
पठान फिल्म के बाद अब किंग खान की अगली फिल्म जवान की चर्चा भी जोर शोर से हो रहे है । फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म के सेट से आए दिन तस्बीर और वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देख फैंस अभी से ही इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है ।
जवान में शाहरुख़ खान को टक्कर देते नज़र आएंगे अल्लू अर्जुन
खबर की मानें तो, जवान फिल्म में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी नज़र आ सकते है । बताया जा रहा है की फिल्म के डायरेक्टर एटली ने स्पेशल कैमियो रोल के लिए पुष्पा स्टार को अप्रोच किया है । हालांकि इस स्पेशल रोल के लिए अल्लू अर्जुन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है ।

उम्मीद है की फिल्म में कैमियो करने के लिए वो जल्द ही हामी भर देंगे । अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म अल्लू अर्जुन के लिए बॉलीवुड की पहली फिल्म होंगे । जवान में जिस रोल के लिए अल्लू को एप्रोच किया गया है, वो रोल काफी दमदार है, ऐसे में सभी को उम्मीद है की अल्लू अर्जुन इस रोल के लिए है कर देंगे ।
फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है इस फिल्म को
शाहरुख़ (Shahrukh Khan) के इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है । इस फिल्म में किंग खान के साथ खूबसूरत अदाकार नयनतारा और सुपरस्टार बिजय सेतुपति भी दिखाई देंगे । इस फिल्म को साउथ के जाने मानें निर्देशक एटली कुमार डायरेक्ट करने वाले है ।

इस फिल्म की फर्स्ट लुक को काफी पहले ही यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है । फिल्म के फर्स्ट लुक आने के बाद से ही फैंस काफी बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ होने के इंतज़ार कर है ताकि सिनेमाघर में जाकर फिल्म को देख सके । फिल्म जवान 2 जून को रिलीज़ होंगे ।
- Gabrielle Weiss Wiki, Age, Biography, Net Worth, Family, Siblings, Facts & Images
- Gracelynn Weiss Wiki, Age, Biography, Net Worth, Family, Siblings, Facts & Images
- Gretchen Weiss Wiki, Age, Biography, Net Worth, Family, Siblings, Facts & Images
- Gwyneth Weiss Wiki, Age, Biography, Net Worth, Family, Siblings, Facts & Images
- Melissa Weiss Wiki, Age, Biography, Net Worth, Family, Husband, Facts & Images
LoksewaVision पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी, ट्रेंडिंग खबर और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।