क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार की पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं, ख़ूबसूरती में देती है जान्हवी कपूर को मात, देखें वायरल तस्बीरें . पूरी दुनिया में क्रिकेट खेल के दीवाने करोड़ में है तो वही भारत में क्रिकेट खेल लोगों के सर चढ़कर बोलती है । क्रिकेट खेल मैदान पर क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीतते में कामयाब रहते है तो वही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो अक्सर सुर्खियों में बने रहते है ।
आज हम लोग भुवनेश्वर कुमार की पर्सनल लाइफ, लव लाइफ और उनकी पत्नी नुपुर नागर से जुडी मजेदार बाते आप सभी को बताने जा रहे है, जो की आप सभी के लिए बेहद ही दिलजस्प अनुभव होने वाले है ।

ये भी पढ़ें – सर्दी में भी गर्मी की अहसास देगी नम्रता मल्ला की हॉटनेस, बोल्डनेस भी ऐसी जो बर्फ को भी पिघलाकर पानी बनादें
आपको बतादें, भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नगर बेहद ही खूबसूरत है और अपनी ख़ूबसूरती से बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती नज़र आती है । भुवनेश्वर कुमार नूपुर नागर के साथ लम्बी चली लव स्टोरी के बाद दोनों धूमधाम से शादी कर लिए थे । उस समय उन दोनों की शादी ने मीडिया में खूब सुर्खिया बटोरी थी ।
भुवनेश्वर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करते है लेकिन इतने बड़े क्रिकेटर के पर्सनल लाइफ कहा पर्सनल रहने वाले है । हालांकि, नूपुर नागर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अपनी तस्बीरें और वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है ।

भुवनेश्वर 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना सुरु कर दिया था और क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान देता था । वही नूपुर अपनी पढाई देहरादून और नोएडा से की है । भुवनेश्वर और नूपुर दोनों के एक खूबसूरत बेटी भी है और अपनी बेटी के साथ दोनों काफी समय बिताते है और बेटी के साथ फोटोज को इंटाग्राम पर शेयर भी करते रहते है ।
ये भी पढ़ें – देशी भाभी के कमरतोड़ डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो में भाभी की कर्वी फिगर देख लोगों के छूटे पसीने

भुवनेश्वर कुमार बहुत अच्छे क्रिकेटर है और वो टीम इंडिया को अपने दम पर उन्होंने कई मैच जिताए है । क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और 20/20 मैच वो टीम इंडिया के लिए खेले है । उन्होंने ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट, 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट और 72 T20 मैचों में 73 विकेट लेकर कई सारे रिकार्ड्स को अपने नाम करने में कामयाब रहे है ।