कपिल शर्मा हुए शर्म से पानी पानी, दिलबर गर्ल नोरा फतेही को ताड़ते हुए कैमरे में कैद हुई कपिल की गंदी हरकत,  लोग बाले- कुछ तो शर्म करो

कपिल शर्मा हुए शर्म से पानी पानी, दिलबर गर्ल नोरा फतेही को ताड़ते हुए कैमरे में कैद हुई कपिल की गंदी हरकत,  लोग बाले- कुछ तो शर्म करो, टीवी एक्टर कपिल शर्मा की ‘कॉमेडी शो’ में इस सप्ताह बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाडी कुमार खास मेहमान के रूप में नज़र आने वाले है । इस शो में खिलाडी कुमार के साथ बॉलीवुड के दिलबर गर्ल नोरा फतेही भी शो में दिखाई देगी ।

इस बार शो में अक्षय कुमार, नोरा फतेही और कपिल शर्मा तीनों मिलकर धमाल मचाते दिखाई देंगे । इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । इसी बिच इस एपिसोड से जुडी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहे है और सुर्खियों में बने हुए है ।


ये भी पढ़ें – क्रिकेटर भुवनेश्‍वर कुमार की पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं ख़ूबसूरती में देती है जान्हवी कपूर को मात, देखें वायरल तस्बीरें


कपिल शर्मा हुई शर्म से पानी पानी 

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में कपिल शर्मा की चोरी पकड़ी गई है । वीडियो नोरा फतेही शो के सेट पर मेकअप करने में बिजी नज़र आ रही है, तो वही कपिल नोरा को चोरी छिपे ताड़ते हुए दिखाई दे रही है । कपिल की ये गन्दी हरकत कैमरे में कैद हो गयी है । 

वीडियो में कपिल सभी से छिपकर इधर उधर घूमते हुए इस हसीना को चोरी चोरी निहार रहे है । ये वीडियो आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गए है । मजेदार बात ये है की इस वीडियो को कपिल खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है । 


ये भी पढ़ें – सर्दी में भी गर्मी की अहसास देगी नम्रता मल्ला की हॉटनेस, बोल्डनेस भी ऐसी जो बर्फ को भी पिघलाकर पानी बनादें


लोग कर रहे है मजेदार कमेंट 

वीडियो में कपिल शर्मा के छिछोरी हरकत देख फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे है । एक यूज़र्स ने लिखा है, ” घर पर जा भाभी डंडे लेकर इंतज़ार कर रहे है” तो वही दूसरे यूज़र्स लिखते है, ” अब इसे ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है ” . इस तरह लोग कमेंट बॉक्स में कमेंट के बरसात कर रहे है । 


ये भी पढ़ें – देशी भाभी के कमरतोड़ डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया  तहलका, वीडियो में भाभी की कर्वी फिगर देख लोगों के छूटे पसीने 


अक्षय और नोरा होंगे खास मेहमान 

इस सप्ताह अक्षय कुमार और नोरा अपनी आनेवाली फिल्म “सेल्फी” के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंच रहे है । ये फिल्म 24 फेब्रुअरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है । फिल्म में इमरान हासमी पहली बार उनके जोरदार फैंस के किरदार के रूप में उनके साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे । 


LoksewaVision  पर पढ़ें, बॉलीवुडभोजपुरी सिनेमासाउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी, ट्रेंडिंग खबर  और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Leave a Comment