निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ की ऐसी शरारत की शर्म से मुँह छिपाती नज़र आई प्रियंका – यहां देखें Video

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ की ऐसी शरारत की शर्म से मुँह छिपाती नज़र आई प्रियंका – यहां देखें Video
निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ की ऐसी शरारत की शर्म से मुँह छिपाती नज़र आई प्रियंका, सभी प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे किसी त्यौहार के काम नहीं होता । इस मौके पर सभी लोग रोमांटिक अंदाज़ में वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते है । लोगों ने ऐसा किया भी । इस मौके पर लोग अपने खास के साथ बिताए रोमांटिक पल, लम्हे को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर किया ।
ऐसे में बॉलीवुड में देसी गर्ल नाम से मशहूर खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के लिए भी ये वैलेंटाइन डे काफी खास रहा । प्रियंका अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ इस वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया । इस खास मौके पर दोनों साथ में काफी यादगार रोमांटिक पल बिताए ।

फैंस के साथ साझा की रोमांटिक पल से जुडी वीडियो
प्रियंका के पति निक जोनस ने सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे के मौके पर साथ में बिताए रोमांटिक पल को शेयर किया । इस वीडियो को दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे है । वीडियो को शेयर करते हुए निक ने जो कैप्शन लिखा है, वो फैंस के दिल को जीत लिए । निक ने लिखा है, ‘ ‘परफेक्ट वैलेंटाइन डे अपने दिल के साथ’ ।
सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे इस वीडियो में, निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका के हाथ को थामे हुए दिखाई दे रहे है और प्रियंका शर्माती हुई दिखाई दे रही है । दोनों ने मिलकर इस मौके पर खूब एन्जॉय किए । वीडियो देख लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है । देखें, वायरल वीडियो
Also Read : डीपनेक ब्लाउस के कारण काजोल हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार, पूरी की पूरी दिख गया क्लीवेज, मचा बबाल..!!!
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पति निक और बेटे के साथ बिताए गए कुछ लम्हे को तस्बीरों में फैंस के साथ साझा किया है । फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है, “मेरे हमेशा के लिए वेलेंटाइन ❤️ आपको और आपके प्रियजनों को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं…” ।
आपको बतादें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अभिनय करती नज़र आएँगी । उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ इसी साल 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ।
- आम्रपाली के हुस्न देख निरहुआ का हुआ माथा फेल, पलंग हिला हिला कर किया खूब रोमांस
- टाइगर श्रॉफ से ब्रेअकप के बाद दिशा पटानी हो गई और बबाल, लोग बोले – क्या हॉट माल है
- रचना तिवारी ने चढ़ती जवानी पर पानी डालकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लड़कों के मचले…!
- चौथे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में चट्टान के तरह डटे है शाहरुख़ दीपिका की फिल्म ‘पठान’, बाहुबली 2 के रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बेहद करीब
- निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ की ऐसी शरारत की शर्म से मुँह छिपाती नज़र आई प्रियंका – यहां देखें Video
- हॉटनेस में सनी लियॉन को भी मात देती है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, हुस्न देख आप भी हो जायेंगे उनके दीवाने
- जमीन पर लेटकर तो कभी बेड पर पटककर निरहुआ ने आम्रपाली के साथ रातभर मनाया सुहागरात, देखें वायरल वीडियो
- मोनालिसा और आम्रपाली दोनों बंद कमरे में निरहुआ के साथ किया पलंगतोड़ रोमांस, निरहुआ के छूटे पसीने – वीडियो हुवा वायरल
- डीपनेक ब्लाउस के कारण काजोल हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार, पूरी की पूरी दिख गया क्लीवेज, मचा बबाल..!!!
- Valentine Day पर दबंग खान का सीक्रेट का हुवा खुलासा, जानें सलमान खान किस हसीना के साथ मनाएंगे वेलेंटाइन डे
LoksewaVision पर पढ़ें, बॉलीवुड, भोजपुरी सिनेमा, साउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरी, ट्रेंडिंग खबर और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।