चौथे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में चट्टान के तरह डटे है शाहरुख़ दीपिका की फिल्म ‘पठान’, बाहुबली 2 के रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बेहद करीब 

Pathaan Box Office Collection Day 22: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है । पठान के कमाई की रफ़्तार के आगे बॉलीवुड के सभी फिल्में बौने साबित हुए । पठान ने सभी पुराने रिकार्ड्स को चुटकियो में उड़ा दिए ।

4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के बाद फैंस को किंग खान से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और वो फैंस के उम्मीदों पर पुरे पुरे खरा उतरा भी । इन सभी का नतीजा ये हुआ की, दंगल, केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्हे पीछे छोड़ना लगभग नामुमकिन के सम्मान था, वो भी पठान के रफ़्तार के आगे नहीं टिक पाए ।

Shahrukh khan and Deepika padukone's film Pathan is standing like rock in theaters very close to breaking the records of bahubali 2
चौथे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में चट्टान के तरह डटे है शाहरुख़ दीपिका की फिल्म ‘पठान’, बाहुबली 2 के रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बेहद करीब 

Also Read : जमीन पर लेटकर तो कभी बेड पर पटककर निरहुआ ने आम्रपाली के साथ रातभर मनाया सुहागरात, देखें वायरल वीडियो 

पठान ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए 500 करोड़

25 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने पहले दिन 57 करोड़ कमा कर साबित कर दिया की वो लम्बे रेस को खिलाड़ी साबित होने वाले है । पठान ने अपने रिलीज़ के दूसरे दिन 70 करोड़ कमा कर सभी लोगों को चौका दिए । इसी तरह पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते रहे और सभी पुराने रिकॉर्ड को एक एक करके ध्वस्त भी करते गए । 

इस फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक दिए 22 दिन पुरे हो चुके है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धुँवाधार कमाई कर रहे है । पठान ने तीसरे सोमबार को 4.5 करोड़ और मंगलबार को 5.6 करोड़ से ज्यादा का कमाई किए है ।

Also Read : डीपनेक ब्लाउस के कारण काजोल हुई ऊप्स मोमेंट की शिकार, पूरी की पूरी दिख गया क्लीवेज, मचा बबाल..!!!

Shahrukh khan and Deepika padukone's film Pathan is standing like rock in theaters very close to breaking the records of bahubali 2
चौथे सप्ताह में भी सिनेमाघरों में चट्टान के तरह डटे है शाहरुख़ दीपिका की फिल्म ‘पठान’, बाहुबली 2 के रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बेहद करीब 

Also Read : बिना ब्रा की छोटी सी ड्रेस पहनकर पार्टी करते नज़र आई Ajay और Kajol की लाड़ली न्यासा देवगन, हॉट अंदाज़ देख भीड़ हुए बेकाबू  

इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलकर अब तक पुरे भारत से 502 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुके है । जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ने वाले है । बाहुबली 2 ने हिंदी भाषाओं में 510 करोड़ का लाइफटाइम कमाई किए है, जिसे पठान आने वाले दो से तीन दिन के अंदर ही पीछे देंगे ।



LoksewaVision  पर पढ़ें, बॉलीवुडभोजपुरी सिनेमासाउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरीट्रेंडिंग खबर  और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


Leave a Comment