अपनी ही वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा ने  किया जबरदस्त डांस, झूम उठा पूरा महफ़िल – देखें वीडियो 

Siddharth Malhotra and Kiara Aadvani did a tremendous dance in their own wedding reception party, the whole party danced - watch siddharth kiara dance video

अपनी ही वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा ने किया जबरदस्त डांस, झूम उठा पूरा महफ़िल – देखें वीडियो

Kiara Sidharth Wedding: बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 7 फरवरी को सदा के लिए एक दूसरे के हो गए । दोनों अपने शादी के बाद से ही मीडिया में लगातार सुर्खियों में बने हुए है । शादी के बाद खूबसूरत कपल ने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखा था, जिसमे फिल्म जगत से जुडी कई जानी मानी सेलिब्रिटीज पहुंचे थे ।

आलिया भट्ट, बरुन धवन, शिल्पा शेट्टी, आदित्य रॉय कपूर, शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान और मीरा राजपूत जैसे फ़िल्मी जगत से जुड़े बड़ी बड़ी हस्तिया ने इस वेडिंग पार्टी में शिरकत की थी । इस रिसेप्शन पार्टी से जुडी एक वीडियो देखने को मिल रहे है, जिसमे दोनों सिद्धार्थ और कियारा बॉलीवुड सांग्स काला चस्मा पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे है । 


Also Read – बिना ब्रा की छोटी सी ड्रेस पहनकर पार्टी करते नज़र आई Ajay और Kajol की लाड़ली न्यासा देवगन, हॉट अंदाज़ देख भीड़ हुए बेकाबू  


ये वीडियो सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर हैशटैग #SidKiaraReception ट्रेंडिंग में बने हुए है । इस वीडियो को sidharth.malhotra.fc नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है । इस वीडियो में दोनों कपल के साथ सेलेब्स भी खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है ।

ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है । वीडियो के कमेंट बॉक्स में फायर और लव इमोजी के बरसात किए जा रहे है । 


Also Read – क्रिकेटर भुवनेश्‍वर कुमार की पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं ख़ूबसूरती में देती है जान्हवी कपूर को मात, देखें वायरल तस्बीरें


आपको बतादें, पिछले दिनों ही सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra)  और कियारा (Kiara Advani) ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे । इस शादी को सीक्रेट रखा गया था । हालांकि दोनों कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शादी से जुडी कुछ फोटो और वीडियोस को शेयर किए थे, जिसे अंदाज़ा लगाया जा सके की वो शादी के बंधन में बंध गए है । 

दोनों ही इस शादी को सीक्रेट रखने की वजह से कुछ ही लोगों को अपने शादी में बुलाया था । इस शादी में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, निर्देशक करण जौहर और जूही चावला ने शिरकत की थी । 

Also Read : सर्दी में भी गर्मी की अहसास देगी नम्रता मल्ला की हॉटनेस, बोल्डनेस भी ऐसी जो बर्फ को भी पिघलाकर पानी बनादें



LoksewaVision  पर पढ़ें, बॉलीवुडभोजपुरी सिनेमासाउथ इंडियन सिनेमा और वायरल वीडियो से जुड़ी लेटेस्ट वेब स्टोरीट्रेंडिंग खबर  और मनोरंजन खबरें हिंदी में ।


You may have missed