Yo Yo Honey Singh: मदहोश हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड के साथ सरेआम किया ऐसा काम, जिसे देख लोग बोले – पागल हो गए हो क्या 

Yo Yo Honey Singh: एक दौर था जब पूरा युथ यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का दीवाना हुआ करता था । उस वक्त तो इन्टरनेट का इतना स्कोप भी नहीं था, इसके बाबजूद भी हनी सिंह का हर गाना आते ही लोगो के बिच वायरल हो जाता था । गांव कस्बों तक में सिंगर हनी सिंह का नाम फैल चुका था ।

अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद अब हनी सिंह खूबसूरत हसीना टीना ठडानी (Tina Thadani) को डेट कर रहे हैं । हनी सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया था की शादीशुदा रहते हुए भी उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर था हालांकि इन आरोपों को हनी सिंह ने झूठा बताया था । लेकिन पिछले साल इधर हनी सिंह ने अपनी पत्नी को तलाक दिया और उधर टीना ठडानी को डेट करना शुरू कर दिया जिसके बाद से हनी सिंह के फैन्स उनसे खासा नज़र चल रहे है ।

Yo yo honey singh troll for tina thadani romantic video
Yo Yo Honey Singh: मदहोश हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड के साथ सरेआम किया ऐसा काम, जिसे देख लोग बोले – पागल हो गए हो क्या 

Also Read : जैकी श्रॉफ की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं अमिताभ की एक्स प्रेमिका रेखा, देखें तस्बीर 

इस बार तो हनी सिंह (Honey Singh) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद से वो लोगों के निशाने पर आ गए । दरअसल हनी सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड टीना के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं और टीना उन्हें किस कर रही है? हनी सिंह गुनगुना रहे है, “मेरी जान मेरी जान, मेरी जान मेरी जान, खांदी पान मीठा पान, मेरी जान खांदी मीठा पान, मेरी जान है ये मीठा आप ।

ये वीडियो देखकर फैंस का कहना है कि हनी सिंह (Honey Singh) अब लड़की बाजी के चक्कर में पड़ गए हैं । एक यूज़र्स ने हनी सिंह के इस वीडियो पर लिखा है, ‘पागल हो गया है क्या? दिमाग पर असर हो गया है, क्यों अपना बना बनाया हुआ नाम खराब कर रहा है? तो वही दूसरे ने लिखा है ‘पाजी लेजेंड वाली फिलिंग कम हो रही है, ये लड़की वाला चक्कर पब्लिक में कम ही दिखायो, इससे स्टारडम कम होता है’ । वही तीसरे शख्स लिखता है, ‘असली हनी सिंह बनो, दीपक कलाल की तरह बिहेव मत करो” । इस तरह कई लोगो ने हनी सिंह को खरी खोटी सुनाया ।

Also Read – किंग खान की फिल्म पठान को मिला भाईजान का सपोर्ट, ट्रोलर्स पर भारी पड़े सलमान और शाहरुख़

आपको बतादें, हनी सिंह (Honey Singh) ने पिछले दिनों ही अपना लुक चेंज कर वही पुराना वाला लुक रख लिया था और बताया की “हनी ने ऐसा लुक इसलिए रखा ताकि उनका पुराना दौर वापस लौट सकें” लेकिन अब उनके इस छिछोली वीडियो को देखकर लगता है की शायद इसका लौट पाना काफी मुश्किल है । फिलहाल आप अभी का क्या कहना है? हमें जरूर बताए ।

Visit Homepage : Loksewa Vision

Leave a Comment